
भंडारे में दलित और स्वर्ण को अलग-अलग टेंट लगाकर कराया भोजन, लगे संविधान बचाओ के नारे, VIDEO
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले अमलाहा ग्राम में छुआछूत से जुड़ा मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को आयोजित एक भंडारा कार्यक्रम में स्वर्ण और दलित समाज के लोगों के लिए अलग-अलग टेंट लगाकर भोजन प्रसादी दी जा रही है। भेदभाव के इस मामले को लेकर दलित समाज से आने वाले ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए 'संविधान बचाओं' के नारे लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, आजादी के इतने दशक बीत जाने के बाद भी छुआछूत का दंश आज भी देश की बड़ी आबादी को झेलना पड़ रहा है। इसी दंश से जुड़ा एक मामला जिले के अंतर्गत आने वाले अमलाहा गांव में सामने आया है। यहां भंडारे के दौरान दलित और स्वर्ण को अलग-अलग में बैठा कर भोजन कराया जा रहा है।
विरोध में एक समुदाय ने लगाए 'संविदान बचाओं' के नारे
ग्राम के दलित समुदाय के लोगों ने आरोप है कि, उनको अलग टेंट में बिठाकर भोजन कराया जा रहा है, जबकि स्वर्ण समाज के लोगों को अलग टेंट में भोजन दिया जा रहा है। दलित समुदाय के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर दलित समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। अनेक लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है। बता दे कि, शिकायत सामने आने के बाद अमलाहा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
क्या कहती है पुलिस ?
इस संबंध में अमलाहा चौकी प्रभारी अविनाश भोपले का कहना है कि, वहां टेंट तो अनेक लगे हैं। लेकिन, छुआछूत जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है। कुछ लोगों ने नशा किया हुआ है। वही इस तरह की बातें फैला रहे हैं।
Published on:
13 Jun 2023 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
